Jat Mahakumbh in Jaipur : जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आज जाट महाकुंभ होगा। इसमें 10 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने की जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम में सभी राजनैतिक दलों के जाट समाज के नेता और उद्योगपतियों शामिल होंगे।
राजस्थान जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील के पहल पर विजय पूनिया और रणवीर पहलवान सहित समाज के कुछ प्रतिनिधियों ने जाट महाकुंभ के आयोजन का बीड़ा उठाया। पूरे प्रदेश में ढोल नगाड़ों के साथ इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है। शहर -शहर गांव ढाणी तक के लोगों को आमंत्रित किया गया है। किसान नेता राकेश टिकैत सहित कई जाट नेता बाहरी राज्यों में भी इस महाकुंभ में शामिल होने जयपुर आएंगे।
जाट महाकुंभ के प्रमुख एजेंडे
1. जाट समाज को सशक्त बनाना और जाटों में सामाजिक एकजुटता कायम करना ।
2. जातिगज जनगणना का संकल्प पारित करवाना।
3. सरकार से वीर तेजाजी बोर्ड का गठन करवाना।
4. समाज के समस्त विधि सम्मत संगठनों के सक्रिय पदाधिकारियों को शामिल करते हुए एक राज्य/राष्ट्रीय स्तरीय गवर्निंग कौंसिल का गठन करना।
5. सामाजिक कुरीतियां जैसे मुत्युभोज, बाल विवाह, दहेज प्रथा समाप्त करने के लिए सकारात्मक सोच विकसित करना।
#jaat #Jat #JaatMahakumbh #JatMahakumbh #JaatEkta #JaatCommunity
#JatMahakumbhJaipur #jaipur