Devmali || Deomali || देवमाली || राजस्थान का देवमाली बना देश का बेस्ट टूरिस्ट विलेज
________________________________________________
दिवाली भारत के राजस्थान के ब्यावर जिले का एक गांव है । इस गांव के सभी घर आज भी कच्चे हैं । इस गांव में मुख्यतः गुर्जर जाति हैं और अपने कुल देवता देवनारायण की पूजा करते हैं ।
राजस्थान के देवमाली गांव को देश का बेस्ट टूरिस्ट विलेज घोषित किया गया है । केंद्र सरकार की ओर से 27 नवंबर 2024 को दिल्ली में अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा । देश का बेस्ट टूरिस्ट विलेज देवमाली गांव ब्यावर जिले के मसूदा उपखंड में आता है । इस गांव की खास बात यह है कि यहां करीब 3600 बीघा जमीन भगवान देवनारायण के नाम है ।
पर्यटन मंत्रालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । इसमें उन गांवों को शामिल किया गया था जो पर्यटन के साथ-साथ हमारी संस्कृति को बनाए हुए हैं । इसके साथ समुदाय आधारित मूल्य और जीवन शैली के अलावा सामाजिक और पर्यावरण आदि में उसे बैलेंस किए हुए हैं । इस कैटेगरी में देवमाली गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में चुना गया हैं ।
इस गांव में आज भी सभी मकान मिट्टी के बने हुए हैं ।
गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान श्री देवनारायण का सुप्रसिद्ध मंदिर है यह हर साल लाखों श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर आते हैं । इस गांव में नीम की लकड़ी जालना , केरोसिन , मास , मदिरा के उपयोग पर पाबंदी है ।
गांव में पहाड़ी पर देवनारायण भगवान का एक मंदिर है । मान्यता है कि बरसों पहले जब देवनारायण भगवान यहां से आए तो उन्होंने कुछ दिन रहने के लिए एक ठिकाना मांगा । गुर्जर समाज के लोगों ने कहा कच्चे घर में हम रहेंगे और आप पक्के में रहिए । देवनारायण भगवान को दिए उसे वचन को निभाने के लिए आज भी कोई परिवार ने तो सीमेंट और बजरी का उपयोग करता है और नहीं पक्का कर बनता है ।
#devmali #deomali #bestvillage #dev #devnarayan #देवमाली #देमाली #बेस्टगावं #rajasthan